crowds-of-devotees-gathered-in-chintpurni-challans-of-those-who-did-not-wear-masks
crowds-of-devotees-gathered-in-chintpurni-challans-of-those-who-did-not-wear-masks

चिंतपूर्णी में उमड़ी भक्तों की भीड़,मास्क ना लगाने वालों के कटे चालान

04/04/2021 ऊना, 04 अप्रैल(हि.स.)। धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में रविवार को दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माता की पावन पिंडी की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें पुराना बस अड्डा से पार कर गई थी। रविवार को बिना मास्क मंदिर जाने वाले यात्रियों के पुलिस ने चालान किए। पुलिस ने लोगों को ठोडी पर रखे मास्क लगाने पर चेतावनी भी दी कि अगर मास्क लगाना है तो अच्छी तरह से मुंह व नाक ढक कर ही लगाएं। रविवार को राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश से करीब 40 बसों में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। जिस कारण दोपहर बाद एक बार फिर लंबी कतारें लग गई। सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक दर्शन पर्ची बंद रही। दोपहर 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक दर्शन पर्ची बंद रखी गई। रविवार को व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए सुपरीडेंट जीवन कुमार ड्यूटी पर तैनात रहे। उत्तर प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से कुछ देर तक गृह रक्षकों को पसीना बहाना पड़ा। लेकिन लाइन को पुलिस कर्मचारियों ने टूटने नहीं दिय। रविवार के दिन श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने के बाद सोशल डिस्टेंस कि अभी भी कमी देखने को मिली। बेशक श्रद्धालु लाइनों में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं। लेकिन एक दूसरे से दूरी बनाए रखने में श्रद्धालु नाकाम रह रहे हैं। यहां देखने वाली बात यह है कि मां चिंतपूर्णी की कृपा से भीड़ के बावजूद भी चिंतपूर्णी में कोरोना वायरस अभी पैर नहीं पसार सका। जिला भाजपा उपाध्यक्ष ठाकुर होशियार सिंह ने कहा कि चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में बीमारी का भय आम लोगों में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि भीड़ होने पर सावधानी की ओर ध्यान देने के लिए लोग लोगों को जागरूक किया जाए। होशियार सिंह ने कहा कि पंजाब से चिंतपूर्णी में काफी संख्या में लोग माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in