corona39s-biggest-ever-attack-in-kangra-249-records-infected
corona39s-biggest-ever-attack-in-kangra-249-records-infected

कांगड़ा में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा हमला, 249 रिकार्ड संक्रमित

धर्मशाला, 12 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण और इससे मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। जिला में सोमवार को कोरोना का बड़ा हमला हुआ है। आज जिला में कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे अधिक 249 मामले सामने आए हैं जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक मरीज ने कोविड अस्पताल धर्मशाला जबकि एक कोरोना संक्रमित ने घर पर दम तोड़ा है। उधर नए मामलों के साथ जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 247 पंहुच गया है। जिला में आज 24 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरूदर्शन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को हुई दो लोगों में कांगड़ा जिला की इंदौरा तहसील के मलकाना गांव से 70 वर्षीय बुर्जुग तथा 37 वर्षीय युवक निवासी ज्वालामुखी शामिल है। उधर जिला में आज कोरोना के 249 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 11058 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1323 पंहुच गई है जबकि 247 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in