कांगड़ा में कोरोना की रिकवरी रेट 68.12 प्रतिशत
कांगड़ा में कोरोना की रिकवरी रेट 68.12 प्रतिशत

कांगड़ा में कोरोना की रिकवरी रेट 68.12 प्रतिशत

धर्मशाला, 05 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना को लेकर राहत की खबर है। जिला में बीते दिनों में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे उनमें काफी हद तक कमी आई है। जबकि जिला में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा अब बढ़ता जा रहा है। जिला में बीते करीब एक सप्ताह से कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की रफतार बढ़ी है। जिला में अगर रिकवरी रेट की बात करें तो यह 68.12 प्रतिशत पंहुच गया है। कांगड़ा जिला में पिछले दो दिनों में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़ गया है। जिला में बीते शुक्रवार और शनिवार को 25 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमितों की बात करें तो जिला में अभी तक इन दो दिनों में सिर्फ तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला में रिकवरी रेट बेहतर हो गया है। कांगड़ा जिला में अन्य जिलों की अपेक्षा कोरोना के सबसे अधिक टैस्ट किए जा रहे हैं। खासकर रेड जोन और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के टैस्ट को तरजीह दी जा रही है। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता का कहना है कि जिला में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक रिकवरी रेट 68.12 पंहुच गया है जो कि प्रदेश सहित राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में कोरोना टैस्ट प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक किए जा रहे हैं। जिला में बाहरी राज्यों से करीब 90 हजार लोग लौट चुके हैं। रेड जोन से आने वाले सभी लोगों टैस्ट किए जा रहे हैं तथा उन्हें पंहुचते ही संस्थागत संगरोध केंद्रों पर रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का प्राथमिकता रेड जोन से आने वाले लोगों पर पूरी नजर रखकर उनकी सैंपलिंग और टैस्ट करना है ताकि जिला में इस बिमारी को काबू किया जा सके। गौर हो कि कांगड़ा जिला में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 283 है जबकि 193 स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। अगर सक्रिय मरीजों की बात करें तो वह 88 रह गए हैं। वहीं दो की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in