हिमाचल: एक सप्ताह में 1.14 फीसदी रही कोरोना संक्रमण दर, छह जिलों में कोई मौत नहीं

corona-rate-decrease-in-himachal
corona-rate-decrease-in-himachal

शिमला, 06 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी कम हो गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है, वहीं मृत्यु दर में भी गिरावट आई है। विगत एक सप्ताह के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1.14 फीसदी रही। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 3.19 प्रतिशत और सोलन में सबसे कम 0.34 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 जून से 4 जुलाई तक की अवधि के आंकड़े के अनुसार इस सप्ताह 85590 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें 977 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 10 कोराना मरीजों की मौत हुई। छह जिलों चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और सोलन में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है। विगत सप्ताह सबसे ज्यादा चार मौतें कांगड़ा जिला में हुईं। शिमला में दो और उना, मंडी, किन्नौर व बिलासपुर में एक-एक मरीज की जान गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 2 लाख 2 हजार 642 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सक्रिय मामले 1357 हंै। इस महामारी से कुल 3468 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 165 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। चंबा में सबसे अधिक 32 मामले सामने आए। कांगड़ा में 26, शिमला में 24, मंडी में 20, बिलासपुर में 18, उना में 13, हमीरपुर में 11, सोलन व लाहौल-स्पीति में चार-चार, कुल्लू में 3, किन्नौर में 2 और सिरमौर में एक मामले की पुष्टि हुई है। कांगड़ा में कोराना के सक्रिय मामलों की संख्या 250, चंबा में 212, शिमला में 203, मंडी में 155, हमीरपुर में 102, उना में 96, बिलासपुर में 89, कुल्लू में 76, सोलन में 72, किन्नौर 45, सिरमौर में 40 और लाहौल-स्पीति में 17 सक्रिय मामले हंै।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

समरससमरससमरस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in