corona-protocol-compliance-will-be-ensured-in-the-budget-session-of-the-assembly-parmar
corona-protocol-compliance-will-be-ensured-in-the-budget-session-of-the-assembly-parmar

विधानसभा के बजट सत्र में कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालन होगी सुनिश्चित : परमार

शिमला, 24 फरवरी (हि. स.)। शुक्रवार से आरंभ हो रहे हिमाचल विधान सभा के बजट सत्र में कोरोना प्रोटोकोल की अनुपालना सुनिश्चित होगी। मानसून सत्र की तर्ज पर ही इस बार भी दर्शक दर्शक दीर्घा बजट सत्र में भी खाली रहेगी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सत्र के दौरान सदन की दीर्घाओं में आगंतुकों को आने की अनुमति नहीं होगी। प्रतिनिधिमंडल भी मु यमंत्री से विधान सभा के प्रतीक्षालय में मिल सकेंगे। थर्मल स्कैनिंग के बगैर सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा याल रखा जाएगा। विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने विधान सभा की प्रेस गैलरी के सदस्यों के साथ बैठक में यह जनकारी दी। परमार ने कहा कि मानसून सत्र के बाद विधान सभा का बजट सत्र 26 फरवरी से आरंभ हो रहा है। 20 मार्च तक सत्र चलेगा। सत्र का आगाज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगा। अभिभाषण के बाद सदन में शोकोद्गार होंगे। मानसून व बजट सत्र के बीच अकाल स्वर्ग सिधार गए विधान सभा के सदस्यों को श्रद्धांजली दी जाएगी। मु यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को बजट पेश करेंगे। यह मु यमंत्री जयराम ठाकुर का चौथा बजट होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान मंत्री अपने पीएसओ व स्टाफ के एक सदस्य के साथ ही विधान सभा में आएंगे। विधान सभा में आगंतुकों की भीड़ न हो लिहाजा दर्शक दीर्घाओं के पास नहीं बनेंगे। पत्रकार दीर्घा में भी एक वक्त में एक समाचार पत्र अथवा मीडिया हाउस का एक प्रतिनिधि उपस्थित होगा। सदन में प्रवेश के वक्त थर्मल स्कैनिंग होगी। रोजाना दो मर्तबा विधान सभा को सेनेटाइज किया जाएगा। विपिन परमार ने कहा कि बजट सत्र से पहले वीरवार को सर्वदलीय बैठक होगी। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अज्निहोत्री, माकपा विधायक राकेश सिंघा व निर्दलीय विधायक शामिल होंगे। उन्होंने सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों से ही बजट सत्र में जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश विधान सभा की श्रेष्ठ परंपराएं व मान्यताएं हैं। सदस्य उन्हें आगे लेकर चलें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in