लाहौल स्पीति में कोरोना का एक और मामला
लाहौल स्पीति में कोरोना का एक और मामला

लाहौल स्पीति में कोरोना का एक और मामला

कुल्लू, 02 जुलाई (हि.स.)। लाहौल स्पीति में एक और मामला कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद जनजातीय क्षेत्र के लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। मजदूर पुल के काम में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति से 26 सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से झारखंड से आया मजदूर कोरोना पॉज़िटिव पाया गया। हालांकि जिस जीप में बैठकर कोरोना पॉज़िटिव दो मजदूर केलांग अस्पताल आए थे उस गाड़ी चालक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसकी पुष्टि कोविड केयर सेंटर अधिकारी डॉक्टर रणजीत वैद्य ने की है। जनजातीय क्षेत्र में बीआरओ द्वारा पटसेउ में पुल का निर्माण किया जा रहा है जहां ठेकेदार के पास यह कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह पहले पाए गए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया था। संक्रमित को संस्थागत क्वारन्टीन कर दिया गया है। अब लाहौल स्पीति में कोरोना पॉज़िटिव का मामला तीन हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in