कांगड़ा में एक सप्ताह में कोरोना ने ली 13 की जान, 685 संक्रमित

corona-killed-13-685-infected-in-a-week-in-kangra
corona-killed-13-685-infected-in-a-week-in-kangra

धर्मशाला, 08 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण भयावह रूप लेने लगा है। जिला में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं कोरोना से मरने वालों का सिलसिला भी लगातार जारी है। बीते एक सप्ताह की बात करें तो जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है। एक सप्ताह के दौरान जिला में 685 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं अगर बात कोरोना से मरने वालों की करें तो जिला में एक सप्ताह में 13 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान सबसे अधिक पांच मौतें बीते कल बुधवार को हुई हैं। जिला में अगर कोरोना को मात देने वालों की करें तो इस दौरान 386 लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। जिला में बीते एक अप्रैल से लेकर सात अप्रैल तक अगर कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो पहली अप्रैल 685 नए मामलों में एक अप्रैल को जिला में कोई भी मौत नही हुई। दो अप्रैल को एक, तीन अप्रैल को तीन, चार अप्रैल को एक, पांच अप्रैल को एक, छह अप्रैल को दो तथा सात अप्रैल को पांच मौतें हुई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में एक अप्रैल को 95 मामले, दो अप्रैल को 51 मामले, तीन अप्रैल को 104 मामले, चार अप्रैल को 48 मामले, पांच अप्रैल को 111 मामले, छह अप्रैल को 112 तथा सात अप्रैल को र्स्वाधिक 164 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जिला में कोरोना से स्वस्थ होने वालों में 386 लोग शामिल हैं। स्वस्थ होने वालों में एक अप्रैल को 27, दो अप्रैल को 83, तीन अप्रैल को 52, चार अप्रैल को 37, पांच अप्रैल को 55, छह अप्रैल को 107 तथा सात अप्रैल को 25 लोग शामिल रहे। जिला में बीते दिन बुधवार तक संक्रमितों का आंकड़ा 10263 पंहुच गया था। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 904 थी जबकि 236 लोगों की मौत हो चुकी थी। जिला में बीते समय से जिस तरह से कोरोना संकम्रण के मामले बढ़ रहे हैं उससे आने वाले दिनों में जिला में सक्रिय मामलों में खासी वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के समक्ष भी बड़ी चुनौती है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in