अपडेट : कांगड़ा में रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव, सात ने जीती कोरोना से जंग
अपडेट : कांगड़ा में रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव, सात ने जीती कोरोना से जंग

अपडेट : कांगड़ा में रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव, सात ने जीती कोरोना से जंग

धर्मशाला, 05 जुलाई (हि.स.)। कांगड़ा जिला में रविवार को एक बुर्जुग सहित चार और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नए कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद जिला में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 288 पंहुच गया है। रविवार को पूर्व में आए 61 साल के बुर्जुग के बाद चार नए मामलों में कोरोना संक्रमित के संर्पक में आए ज्वाली तहसील के कैहरियां गांव का 52 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 25 साल की बेटी, दिल्ली से लौटी ज्वाली तहसील के स्पैल गावं की 46 साल की महिला तथा लुधियाना से लौटी देहरा तहसील की बिलासपुर की 25 साल की युवती शामिल है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उपचार के लिए इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ़ भेजा जा रहा है। उधर दूसरी और जिला में रविवार को जिला में सात लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है। स्वस्थ हुए लोगों में हारचकियां का 45 वर्षीय व्यक्ति, त्रिलोकपुर का 48 वर्षीय व्यक्ति, स्ंदवां की 27 वर्षीय महिला, छतरी गांव का 19 वर्षीय युवक, चकोली बैरी गांव का 28 वर्षीय युवक, धीरा के कोना का 32 वर्षीय व्यक्ति तथा धर्मशाला के समीप चड़ी गांव 43 वर्षीय महिला शामिल है। वहीं अब स्वस्थ होने पर इन्हें घर भेज दिया गया और इन्हें एक सप्ताह तक घरेलू संगरोध पर रहना होगा। वहीं चार नए पॉजिटिव मामलों के साथ कांगड़ा जिला में संक्रमित लोगों की संख्या 288 हो गई है जबकि 200 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। उधर 84 सक्रिय मरीज रह गए हैं तथा दो की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in