corona-infection-kills-four-in-kangra-165-records-infected
corona-infection-kills-four-in-kangra-165-records-infected

कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत, 165 रिकार्ड संक्रमित

धर्मशाला, 09 अप्रैल (हि.स.)। कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण और इससे मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। जिला में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से टांडा मैडिकल कालेज में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक कोरोना संक्रमित ने घर पर दम तोड़ा है। मरने वालों में तीन लोग कांगड़ा जबकि एक बुर्जुग उना जिला से है। वहीं जिला में आज एक बार फिर जवाहर नवोदय स्कूल पपरोला से सात कोरोना संक्रमितों सहित रिकॉर्ड 165 नए मामले सामने आए हैं। जिला में आज 97 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिला में नए मामले आने से सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरूदर्शन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को हुई चार लोगों में तीन ने टांडा मैडिकल कालेज में दम तोड़ा है। कांगड़ा जिला की बैजनाथ तहसील के कुंसल गांव से 82 वर्षीय बुर्जुग महिला, बैजनाथ तहसील के ही नोरा गांव से 65 वर्षीय महिला तथा शाहपुर के बरनाला गांव से 75 वर्षीय बुर्जुग व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं उना जिला के अम्ब तहाील ज्वार गांव से 80 वर्षीय बुर्जुग व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हुई है। उधर जिला में आज कोरोना के 165 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 10537 पंहुच गया है। जिला में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1032 पंहुच गई है जबकि 242 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in