कोरोना: सोलन में 2088 व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में
कोरोना: सोलन में 2088 व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में

कोरोना: सोलन में 2088 व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में

सोलन, 05 जुलाई (हि. स.) । जिले में कोरोना के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय के दिशा-निर्देशानुसार वर्तमान में 2088 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. गुप्ता ने रविवार को बताया कि इन 2088 व्यक्तियों में से 1737 व्यक्तियों को गृह एकांतवास किये गए हैं । इनमें से 1309 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्योें से जिला में आने के उपरान्त होम क्वारेन्टीन किया गया है। 428 अन्य व्यक्ति होम क्वारेन्टीन हैं। 305 व्यक्ति संस्थागत एकांतवास में हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिला में अभी तक 13842 व्यक्ति 14 दिन की निगरानी अवधि पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक कुल 15930 व्यक्तियों को निगरानी में रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 04 व्यक्ति को आईसोलेशन में रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / संदीप/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in