corona-curfew-strictly-enforced-in-shimla-silence-on-the-streets-police-blocked-places
corona-curfew-strictly-enforced-in-shimla-silence-on-the-streets-police-blocked-places

शिमला में कोरोना कफर्यू सख्ती से लागू, सड़कों पर सन्नाटा, पुलिस ने जगह-जगह लगाए नाके

शिमला, 10 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला में कोरोना का कोहराम जारी है। कोरोना की वजह से 17 मई की सुबह छ बजे तक पूरे जिला में कोरोना कर्फ्यू लागू है। नई बंदिशों के साथ कोरोना कफर्यू सोमवार को लागू हो गया, जो 17 मई की सुबह छ बजे तक जारी रहेगा। कोरोना कफर्यू में दुकानें निर्धारित समय के अनुसार मात्र तीन घंटे ही खुलीं। कोरोना कफर्यू का राजधानी में खासा असर देखा गया। लोग घरों में ही दुबके रहे। शहर की सड़कों पर सन्नाटा रहा। पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों का निरीक्षण किया। कोविड नियमों को तोड़कर घरों से बाहर निकलकर निजी वाहनों में जाने वालों के कई चेक पोस्ट पर पुलिस ने चालान काटा है। राजधानी शिमला की सड़कों पर सन्नाटा रहा और पुलिस भी अपनी डयूटी बखूबी निभा रही है। सोमवार सुबह छह बजे से कोरोना कफ्र्य की नई पाबंदियां लागू हो गई है। कफ्र्यू में सुबह छह बजे से ही पुलिस जगह-जगह तैनात हो गई। पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग की और इस दौरान बिना मतलब और नियमों का पालन ना करने वालें लोगों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने शहर के विभिन्न जगह पर नाके लगाए और वाहनों में जाने वाले लोगों से जानकारी हासिल की वह कहां जा रहे हैं। इस दौरान जिन लोगों के पास कोई ठोस कारण घरों से बाहर निकलने के नहीं पाए गए उन्हें पुलिस ने वापिस घर भेजा और चालान भी किए। इसके अतिरिक्त जरूरी सेवाओं को लेकरवाहनों में 50 फीसदी कैपिस्टी के साथ लोगों को बिठाया गया। पुलिस ने कई छोटे वाहनों में चालक के साथ बैठे व्यक्ति को पीछे वाली सीट पर भी बैठने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त वाहन में सवार लोगों से पुलिस कर्मचारियों ने पहचान पत्र भी चैक किए। दस बजे के बाद बाजार पहुंचे लोग नई पांबदियों के पहले दिन ही शिमला के बाजारा सुने दिखाई दिए। सुबह 10 बजे से एक बजे तक ही दुकानों खुलने के समय निर्धारित होने के कारण लोग सुबह दस बजे के बाद ही दुकानों पर पहुंचे और जरूरी खाद्य सामान खरीद कर घरों वापिस गए। वहीं जरूरी दवाओं की खरीद को लेकर भी मेडिसन की दुकानों पर पहुंचे। कोरोना कफ्र्यू में बिना काम के घरों से बाहर ना निकलने और जो लोग बाजार में खरीददारी के लिए आए हैं उन्हें सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के लिए पुलिस कर्मचारी लगातार लोगों को लाउड स्पीकरों से एनाउंसमेंट करते रहे। लोअर बाजार समेत कई जगहों पर पुलिस ने लाउड स्पीकरों से लोगों को कोरोना नियमों के बारे में बताया। इसमें कई लोगों से पूछताछ भी की गई और उनसे बाजार आने के बारे में भी पूछा गया। बाजारों में भी जगह.जगह पर पुलिस की गश्त रही। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in