corona-curfew-again-in-himachal-all-restrictions-will-continue-till-may-31
corona-curfew-again-in-himachal-all-restrictions-will-continue-till-may-31

हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना कफर्यू, 31 मई तक जारी रहेंगे सभी प्रतिबंध

शिमला, 24 मई (हि.स.)। हिमाचल सरकार ने राज्य में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए लागू की गई पाबंदियों को 31 मई तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में यह घोषणा की गई। प्रदेश में कोविड के नए मामलों व मृत्यू दर में बढ़ौतरी होने के मददेनजर कोरोना की बंदिशों को जारी रखने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में बीते सात मई को 10 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था, जिसकी अवधि बाद में बढ़ाकर 26 मई कर दी गई थी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि कैबिनेट बैठक में कोविड 19 की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कोरोना कफर्यू को 31 मई तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कफर्यू के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में आ रहे हैं। कोरोना मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन कोरोना मौतों पर अंकुश नहीं लग पाया है। ऐसे में कोरोना की सभी बंदिशों को इस महीने के आखिर तक जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना कफर्यू के दौरान बाजार पहले की तरह बंद रहेंगे। आवश्यक समान की वस्तुएं तीन घण्टे खुलेंगीं। सरकारी व निजी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। लोगों के बिना वजह आवाजाही पर भी रोक रहेगी। हालांकि जरूरी सेवाओं पर कोई रोक नहीं है। राज्य में सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने कोरोना से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेजो में प्रोफेसरों के रिक्त पदों को भरने का निर्णय लिया है। नाहन, चम्बा, हमीरपुर, नेरचैक और आईजीएमसी में असोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसरों के 34 रिक्त पट भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने नई आबकारी नीति व टोल बेरियर नीति को भी मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा भू जोत अधिनियम 1972 में संशोधन को भी स्वीकृति दी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in