cooperation-of-all-is-necessary-in-the-creation-of-a-drug-free-society-dr-sadhana-thakur
cooperation-of-all-is-necessary-in-the-creation-of-a-drug-free-society-dr-sadhana-thakur

नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी का सहयोग आवश्यक : डॉ. साधना ठाकुर

मंडी, 10 अप्रैल (हि. स.)। प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में सभी से सहयोग की अपील की है। उन्होंने मंडी जिला प्रशासन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से थुनाग में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों-युवाओं को नशे की बुराई से बचाने के लिए परिवार के साथ साथ समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी है। आवश्यक है हम सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने समूचे भारत में 272 संवेदनशील एवं प्रभावित जिलों को चिन्हित कर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की है। पिछले साल 15 अगस्त से शुरु किए गए इस अभियान में नशीली दवाओं के सेवन के दुष्परिणामों को लेकर शिक्षित करने के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों के तहत स्कूलों-कॉलेजों, विश्वविद्यालयों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यशालाओं एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन कर नशे के खिलाफ अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधियां 15 अगस्त 2021 तक जारी रहेंगी। उन्होंने इस बात पर हर्ष जताया कि समाज कल्याण विभाग की गृह अनुदान योजना, जिसे अब स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के नाम से जाना जाता है, के अंतर्गत जिला मंडी में गत 3 वर्षों में अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 1174 लाभार्थियों को नए मकान बनाने तथा मरम्मत हेतु कुल 16 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि प्रदान की गई है। अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत 3 वर्षों में 3362 पात्र लाभार्थियों को सिलाई मशीनें एवं औजार प्रदान किए गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से 60 लाख रुपए से अधिक की राशि व्यय की गई है। डॉ. साधना ठाकुर ने इस मौके पर मुख्यमंत्री राहत कोष राशि के 33 लाभार्थियों को 7 लाख 97 हजार , ऐच्छिक निधि से 30 लाभार्थियों को 5 लाख 60 हजार, अनुवर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत 45 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना 2020 -21 के तहत 18 लाभार्थियों को 75000 की प्रथम किश्त के रिलीज ऑर्डर वितरित किए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिनलाल ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा 107 सेमिनार का आयोजन किया जा चुका है। इनमें लगभग 350 लेक्चर दिए गए । इन सेमिनार में लगभग 90 हजार युवाओं एवं बच्चों ने ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से भाग लिया । सोशल मीडिया के माध्यम से 3 लाख लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा गया और इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा 500 से अधिक जागरूकता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in