congress39s-performance-in-nahan-against-inflation
congress39s-performance-in-nahan-against-inflation

महँगाई के खिलाफ नाहन में कांग्रेस का प्रदर्शन

नाहन, 20 मार्च (हि. स.)। डीजल पेट्रोल और सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस ने शनिवार को प्रदर्शन किया इस दौरान काँग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर एसडीएम कार्यालय तक और रोजगार रैली भी निकाली। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है यही कारण है कि आज हजारों की संख्या में किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द अपने फैसले वापस ना दिए तो आम लोगो को अपने साथ जोड़कर कांग्रेस आंदोलन को आगे बढ़ाएगी। नाहन मंडल के अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर ने कहा कि देश मे बढ़ी महंगाई के बाद आज ऐसी स्तिथि हुई है जो पिछले 70 सालों में देखने को नही मिलीऔर जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सरकारी उपक्रमों को बेचने का काम कर रही है जिससे बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि यदि जल्द केंद्र सरकार ने बढ़ती कीमतों को वापस लेने का फैसला नहीं लिया तो कांग्रेस आंदोलन को गांव-गांव तक ले जाएगी और आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in