congress-seva-dal-young-brigade39s-unique-performance-in-shimla-against-inflation-pulled-the-car-with-a-rope
congress-seva-dal-young-brigade39s-unique-performance-in-shimla-against-inflation-pulled-the-car-with-a-rope

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड़ का शिमला में अनूठा प्रदर्शन, कार को रस्सी से बांधकर खींचा

शिमला, 20 फरवरी (हि.स.)। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड़ की ओर से शनिवार को अनूठा प्रदर्शन किया गया। सेवादल यंग ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने कार को रस्सी से बांधकर खींचा। उन्होंने कार्ट रोड से ओल्ड बस स्टैंड तक कार को रस्सी से खींचते हुए अपना विरोध जताया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड़ जिला शिमला (ग्रामीण) के प्रधान वीरेन्द्र बांश्टू की अध्यक्षता में यंग ब्रिगेड़ ने जिलाधीश कार्यालय तक रैली भी निकाली। रैली पार्टी कार्यालय राजीव भवन से शुरू हुई जहां से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पैट्रोल-डीजल की बढती कीमतों के विरोध में गाड़ी में पैट्रोल व डीजल न होने के कारण कार को रस्सी से बांध बस स्टैंड़ तक घसीट कर व नारेबाजी करते हुए ले गए। इसके पश्चात रैली बस स्टैंड से राम मंदिर होते हुए जिलाधीश कार्यालय तक पहुंची। रैली में पैट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढती कीमतों के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा आम जनता व दुकानदारों को घरों व दुकानों से बाहर निकलकर महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार का विरोध करने का आग्रह किया गया। जिलाधीश कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों ने गैस सिलेंडर को उठाकर नारेबाजी की। इस रैली में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल, यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई व पंजायजी राज संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in