हिमाचल भाजपा के मंथन शिविर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

congress-raises-questions-on-himachal-bjp39s-churning-camp
congress-raises-questions-on-himachal-bjp39s-churning-camp

लोगों को मंहगाई से बचाने पर मंथन करे भाजपा : कुलदीप राठौर शिमला, 18 फरवरी (हि.स.)। कांगड़ा के जिला मुख्यालय धर्मशाला में चल रहे हिमाचल भाजपा के मंथन शिविर पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि एक तरफ देश बेरोजगारी व महंगाई की मार से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा चुनाव को लेकर अपने मंथन में जुटी है। अच्छा होता अगर भाजपा इस महंगाई की महामारी से लड़ने और देश के लोगों को इससे बचाने बारे कोई मंथन करती। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गुरूवार को शिमला में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार अपने खर्च चलाने को कर्ज पर कर्ज ले रही है तो दूसरी तरफ इस पैसे का खुल कर दुरपयोग किया जा रहा है। सरकारी पैसा पार्टी के आयोजनों पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों पर करो का बोझ डाला जा रहा है।पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर के दिन रात मूल्यों को बढ़ा कर केंद्र व प्रदेश सरकार अपनी तिजोरियों को भर रही है। राठौर ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा की नीतियां पूरी तरह दोषी है।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए न तो बुद्धि ही है और न ही कोई विवेक। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट के बाद देश मे एकाएक महंगाई का बढ़ना चिंता का विषय है। अब तो सरकार ने भी बढ़ती महंगाई को रोक पाने में अपनी असमर्थता जताते हुए अपने दोनों हाथ खड़े कर दिए है। राठौर ने कहा कि किसानों के खेत खलिहान चुनिंदा पूंजीपतियों के पास गिरवी रखने के प्रयास किये जा रहें है। देश का किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में 100 दिनों से एकजुट हो कर सड़कों में बैठा है। राठौर ने भाजपा के उस बयान पर जिसमें वह अक्सर देश को कांग्रेस मुक्त करने की बात कहती रही है पर तंज किया है कि अभी तो पंजाब के लोगों ने अपने शहरों को भाजपा मुक्त कर दिया है और जल्द ही देश भी भाजपा की गुलामी और तानाशाही से मुक्त होगा।देश के किसानों व पंजाब के लोगों ने अब इसकी इबारत लिख दी है। राठौर ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में हुई धांधलियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या और जनमत की बड़े स्तर पर चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के धर्मपुर विकास खण्ड में मोहर लगे मतपत्रों का कूड़े के ढेर में मिलना सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्था की पूरी पोल खोलता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in