congress-protests-in-support-of-farmers-movement
congress-protests-in-support-of-farmers-movement

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

मंडी, 10 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन के समर्थन में तथा कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान के आह्वान पर बुधवार को पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में मंडी शहर में सदर ब्लॉक कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगुवाई में जुलूस निकाला गया। वहीं पर प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई। मंडी में प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल पास कर देश भर के किसानों को संकट में डाल दिया है। जिसके विरोध में किसान पिछले कई दिनों से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस सदैव किसानों के समर्थन में रही है और किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है। इसी कड़ी में प्रदेश भर में किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया और प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन भेजे गए। ज्ञापन में न्यूनतम खरीद मूल्य को बहाल करने की भी मांग उठाई। एम.एस.पी. की बहाली हेतू धरना प्रर्दशन किया। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in