congress-picket-on-the-ridge-ground-on-the-government39s-failure-to-deal-with-corona
congress-picket-on-the-ridge-ground-on-the-government39s-failure-to-deal-with-corona

कोरोना से निपटने में सरकार की नाकामी पर कांग्रेस का रिज मैदान पर धरना

शिमला, 18 मई (हि.स.)। हिमाचल की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर कोविड स्थिति से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा,कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल भी इस धरने में बैठे। इस दौरान पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कुलदीप राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह असफल रही है।सरकार ने समय रहते कोई उपाय नही किये। प्रदेश में वेक्सिनेशन का कार्य अति धीमी गति से चल रहा है।18 साल से ऊपर के युवाओं के लिए वेक्सिन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नही है। उन्होंने कहा कि इसकी रजिस्ट्रेशन का कार्य जटिल होने की बजह से ग्रामीण युवाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी रजिस्ट्रेशन ही नही हो पा रही है। टिककरण को और अधिक सरलीकरण करने की जरूरत है। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी सुविधा अनुसार देश मे वेक्सिन की भारी कमी के चलते अब पहली डोज और दूसरी डोज के बीच का समय अंतर को बढ़ाया है। उन्होंने सरकार से पूछा कि वह बताये किस विशेषज्ञ ने इसकी दूसरी डोज का समय बढ़ाने की सिफारिश की है,जबकि पहली डोज लगाने पर उन्हें भी छ सप्ताह का समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहलीं लहर के बाद सरकार ने दूसरी लहर से लड़ने के कोई उपाय नही किये। विदेशों में इस महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है जबकि देश मे यह काबू ही नही हो रहा। यही बजह है कि आज इस दूसरी लहर में लाखों की संख्या बढ़ती जा रही है। राठौर ने कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहें मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के दूर दराज के गांवों में भी इसका फैलाब गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in