कांग्रेस सोमवार से करेगी हल्ला-बोल प्रदर्शन : नेता विपक्ष
कांग्रेस सोमवार से करेगी हल्ला-बोल प्रदर्शन : नेता विपक्ष

कांग्रेस सोमवार से करेगी हल्ला-बोल प्रदर्शन : नेता विपक्ष

ऊना, 26 जुलाई (हि.स.)। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध अब हल्ला बोल प्रदर्शन किए जाएंगे और हरोली विधानसभा क्षेत्र का एक रोष प्रदर्शन का कार्यक्रम सोमवार को 11:00 बजे रखा गया है, जिसमें सरकार की जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस विरोध करेंगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में माफिया व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और इसे सरकार का सीधा संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हेल्थ विभाग में दलालों की सूची लंबी हो गई है और आने वाले समय में कांग्रेस इन दलालों की सूची को भी जारी करने से गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार स्वास्थ्य विभाग में जिस प्रकार से विफल हुई है, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद आगे आकर स्वास्थ्य विभाग की खरीदों की जांच करवानी चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि विपक्ष ही नहीं बल्कि भाजपा के ही एक सांसद स्वास्थ्य विभाग की खरीद पर प्रश्न चिन्ह उठा चुके हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच जिस प्रकार से भाजपा ने कदम-कदम पर राजनीति करने का प्रयास किया है, यह अपने आप में निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार का दुरुपयोग करने का कोई मौका भजापा ने नहीं छोड़ा है। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वह सड़कों पर उतर आए, क्योंकि भाजपा की जन विरोधी सरकार से लोग तंग हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in