congress-government39s-entire-tenure-spent-in-court-court-trilok-kapoor
congress-government39s-entire-tenure-spent-in-court-court-trilok-kapoor

कांग्रेस सरकार का सारा कार्यकाल कोर्ट-कचहरी में ही गुजरा : त्रिलोक कपूर

धर्मशाला, 22 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल का विकास डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रिप्पल इंजन वाली सरकार से हो रहा है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार करते हुए सोमवार को त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल पूरी तरह से विकास की पटरी पर अग्रसर है तथा जयराम ठाकुर सरकार का स्टेयरिंग भी विकास की तरफ ही है। सोमवार को धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार का स्टेयरिंग केवल कोर्ट-कचहरी की तरफ ही रहा। कांग्रेस सरकार का सारा कार्यकाल केवल कोर्ट-कचहरी में ही गुजर गया। जबकि भाजपा की जय राम सरकार ने पिछले तीन साल में विकास के नए आयाम बनाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन वर्षांे में हुए विकास कार्यांे के चलते ही भाजपा को पंचायतीराज चुनावों में प्रचंड बहुमत मिला। इसी तरह आगामी नगर निगमों तथा फतेहपुर उप-चुनाव में भी भाजपा समर्थित उ मीदवारों की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता किसी तरह की ब्यानबाजी करने से पहले सोच लिया करें कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ही उनकी पार्टी के नाजुक स्थिति में होने को लेकर ब्यान दिए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नेता है और नीति है तथा हिमाचल में भी कांग्रेस नेतृत्वहीन व दिशाहीन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में तो हर नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की सहायता से लगभग 10 हजार करोड़ रूपए की परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई हैं तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया भाजपा सरकार आने के बाद जोरों पर है। त्रिलोक कपूर ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों द्वारा फर्जी डिग्रियां बांटने का मामला वर्तमान सरकार के समय का नहीं है, यह पिछले कई वर्षांे से चला था। वर्तमान सरकार ने इस मामले का पर्दाफाश किया है और इस पर अब कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि होली-उतराला सड़क मार्ग का भी जल्द ही कार्य आरंभ होने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in