congress-accuses-bjp-of-violating-code-of-conduct
congress-accuses-bjp-of-violating-code-of-conduct

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

06/04/2021 शिमला, 06 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने चार नगर निगमों में हो रहे चुनावों पर पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा है कि भाजपा इसमें अपनी हार देख कर बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा से नहीं अपितु सरकार से है, जो धनबल पर सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग करते हुए आदर्श आचार संहिता का भी जमकर उल्लंघन कर रही है। बावजूद इसके इस सब पर चुनाव आयोग का कोई भी संज्ञान न लेना चिंता की बात है। मंगलवार को पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस की सभाओं में जिस प्रकार से विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद कार्यकर्ताओं व लोगों में जोश व उत्साह देखा गया है, उससे साफ है कि कांग्रेस इन चारों नगर निगमों में अपनी जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इन चारों नगर निगमों में प्रचार करके लोटे है। प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ट नेताओं, प्रभारियों ने भी अपनी यथाशक्ति चुनाव कार्यो को पूरा किया। राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करती रही है। उन्होंने भाजपा से इन नगर निगमों में शामिल किये गए ग्रामीण क्षेत्रों को चुनावों के बाद नगर निगम से बाहर करने के आश्वासन पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा अब किस आधार पर यह बात कह रही है,कि चुनावो के बाद वह इन क्षेत्रों को नगर निगम से बाहर कर देंगे। राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने इन नगर निगमों में शामिल किए गए ग्रामीण क्षेत्रों से तबतक कोई भी टेक्स न लेने की बात कही है जबतक की उन्हें शहर की तरह पूरी सुविधाएं जैसे स्वछ पेयजल,सफाई,सीवरेज,स्ट्रीट लाइट व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध नही हो जाती।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वायदा करती है उसे हर हाल में पूरा करती है। राठौर ने कहा कि भाजपा की हताशा कल सोलन में भी देखने को मिली जब उन्होंने कांग्रेस की रैली में उत्पात मचाते और विघ्न डालने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सोलन में आयोजित कांग्रेस की रैली से यहां भी भाजपा की नींद उड़ गई है,जबकि मंडी में मुख्यमंत्री को घर घर वोट मांगने जाना पड़ा है। उन्होंने अंदेशा जताया की भाजपा मतदान प्रभावित करने के लिए कोई भी अनैतिक हथकेडे अपना सकती है।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन और पुलिस इस पर अपनी कड़ी नज़र रखते हुए निष्पक्ष चुनाव को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in