शिमला शहर के विभिन्न जोखिम क्षेत्रों का उपायुक्त ने किया दौरा

 शिमला शहर के विभिन्न जोखिम क्षेत्रों का उपायुक्त ने किया दौरा
शिमला शहर के विभिन्न जोखिम क्षेत्रों का उपायुक्त ने किया दौरा

शिमला, 25 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफतार के बीच शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने राजधानी में बनाए गए जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) का शनिवार को दौर किया तथा इस सम्बन्ध में तय मानकों व नियमों के अनुपालना के लिए अधिकारियों व लोगों को आदेश दिए। उन्होंने पुलिस लाईन भराड़ी, ब्राकहोस्ट तथा कुसुम्पटी व हिमुडा काॅलोनी कुसुम्पटी में निगरानी व जांच कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के पाॅजीटिव पाए गए मामलों के उपरान्त इन क्षेत्रों को कंटोनमैंट जाॅन घोषित किया गया ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने जोखिम क्षेत्र के तहत लागू की गई शर्तों एंव नियमों की अनुपालना कठोरता से हो, इस सम्बन्ध में जांच की। उन्होंने क्षेत्र में रह रहे लोगों को आवश्यक तथा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की नितन्तर आपूर्ति के सम्बन्ध में जांच की व जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in