chintpurni-temple-administration-ready-for-chaitra-navratras
chintpurni-temple-administration-ready-for-chaitra-navratras

चैत्र नवरात्रों को चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन तैयार

ऊना, 11 अप्रैल(हि.स.)। चिंतपूर्णी मंदिर में शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों से पहले ही मंदिर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है। मंदिर प्रशासन की तरफ से वित्ताधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले माननीय एडीसी डा. अमित शर्मा की अध्यक्षता में मेला मीटिंग हुई थी। उसमें जो मापदंड बताए गए थे उनके हिसाब से हर तैयारी को पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर आयुक्त राघव शर्मा द्वारा जो भी मेला ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट ओर पुलिस अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है, जो सोमवार को चिंतपूर्णी पहुंच जाएंगे। जो अस्थायी सेवादार मंदिर प्रशासन द्वारा मेले में लोगो की सुविधा के लिए रखे जाते हैं उन्हें भी श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जो बाकी तैयारियां जो मंदिर अधिकारी द्वारा की जानी थी। जैसे सेनिटाइजर, फेस शील्ड, मास्क स्टेशनरी आदि उनका भी इंतजाम मंदिर प्रशासन द्वारा कर लिया गया है। लोगों को जगह जगह पानी पिलाने के लिए भी पानी की टंकियों को साफ कर लिया गया है। दर्शन पर्ची स्थल चिंतपूर्णी सदन में भी लोगो को सोशल डिस्टेनसिंग रखने के लिए सर्कल लगा के बेरिगेटिंग कर दी गई है और पूरे चिंतपूर्णी सदन को सेनिटाइज कर दिया गया है। आशीष शर्मा ने कहा कि मंदिर प्रशासन चैत्र नवरात्रों के लिए पूरी तरह तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in