chief-minister-took-stock-of-the-situation-and-prevention-arrangements-of-corona-in-mandi
chief-minister-took-stock-of-the-situation-and-prevention-arrangements-of-corona-in-mandi

मुख्यमंत्री ने मंडी में कोरोना की स्थिति और रोकथाम के प्रबंधों का लिया जायजा

मंडी, 03 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला में कोरोना की स्थिति और रोकथाम को लेकर किए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ नेरचौक अस्पताल के सभागार में बैठक की। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत पूर्व तैयारी और क्षमता में बढ़ोतरी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सटीक रणनीति एवं पूर्व तैयारी बहुत ज़रूरी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकती है। इसे देखते हुए प्रदेश में बच्चों की स्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। पूर्व तैयारी के तौर पर आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण और अन्य सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। उन्होंने कोरोना टीकाकरण कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में 45 से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का कार्य सूचारु रूप से चल रहा है।15 जून के बाद प्रदेश में 18 प्लस समूह के लिए फिर से वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी और वैक्सीनेशन कार्य तेज गति से चलेगा। उन्होंने जिला में कोविड 19 से निपटने की तैयारियों को और पुख्ता करने और विभिन्न उपमंडलों में सिविल अस्पतालों को कोविड प्रबंधन के लिए तैयार करने की दृष्टि से योजना बनाने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in