chief-minister-to-consult-officials-on-corona-suggestions-at-legislature-party-meeting
chief-minister-to-consult-officials-on-corona-suggestions-at-legislature-party-meeting

विधायक दल की बैैठक में कोरोना सुझावों पर अधिकारियों से मंत्रणा करेंगे मुख्‍यमंत्री

शिमला, 30 अप्रैल (हि. स.) । प्रदेश में कोरोना के हालात पर चर्चा के दौरान आए सुझावों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आला अधिकारियों के साथ मंत्रणा करेंगे। विधायक दल की बैठक में कोविड-19 पर चर्चा के दौरान विधायकों ने अहम सुझाव दिए हैं। कुछेक विधायकों ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के मकसद से धारा 144 लगाने का सुझाव भी दिया है।शहरी विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी दी। संंसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में फाइव डे वीक है। बाजार भी सप्ताह में पांच दिन ही खुल रहे हैं। बैठक में बाजारों को दो के स्थान पर सप्ताह में तीन दिन बंद रखने का सुझाव आया है। कहा कि इस पर व्यापार मंडल या स्थानीय संगठन अपने स्तर पर जनहित में निर्णय ले सकते हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विधायक दल की बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा जरुर हुई है और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ही इसे आगे टालने पर कोई निर्णय ले सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देश पर भाजपा सेवा ही संगठन के तहत काम करेगी। इसमें विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने स्तर पर लोगों को राहत प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने का एक कारण बाहर से प्रदेश में लोगों की आवाजाही को बढऩा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय शहरी निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों से होम क्वारंटाइन व्यवस्था और सरकार की तरफ से लिए गए निर्णयों का पालन करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों की अवहेलना की स्थिति में निर्वाचित प्रतिनिधि एफ.आई.आर. को दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में भी भाजपा कार्यकर्ता मदद करेंगे। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि विधायक होम आइसोलेट लोगों से बात करेंगे। ऐसे में यदि उनको किसी तरह की मदद की आवश्यकता है, तो उसे उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह विधायक लोगों को आवश्यक सामान उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आई.जी.एम.सी. शिमला के नए ओ.पी.डी. ब्लॉक के अलावा टूटीकंडी पार्किंग और जिला के अन्य क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों की बैड कैपेस्टिी को बढ़ाया जारहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीन और दवाओं की कोई कमी नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in