chief-minister-jai-ram-thakur-participates-in-prime-minister39s-video-conference
chief-minister-jai-ram-thakur-participates-in-prime-minister39s-video-conference

प्रधानमंत्री की वीडियो काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भाग लिया

शिमला, 08 अप्रैल (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से देश में कोविड-19 की उभरती स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप राज्यपालों और प्रशासकों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से वीडियो काॅन्फ्रेंस में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने राज्यों से परीक्षण सुविधाएं बढ़ाने के अलावा ट्रेसिंग और उपचार पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने टीकाकरण बढ़ाने और वैक्सीन का न्यूनतम अपव्यय सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो काॅन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बैठक का संचालन किया। उन्होंने कहा कि भारत वैक्सीन की प्रतिदिन 31 लाख डोज प्रदान कर रहा है जो कि अमरिका से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि इस माह की 5 तारीख को एक ही दिन में 43 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in