chief-minister-asked-for-injuries-of-siraj-road-accident
chief-minister-asked-for-injuries-of-siraj-road-accident

मुख्यमंत्री ने सिराज सड़क हादसे के घायलों का पूछा कुशलक्षेम

मंडी, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीती रात सिराज के पंडोह-कल्हनी रोड पर हुई दुर्घटना में घायलों से मिलने रविवार को जोनल हॉस्पिटल मंडी पहुंचे। उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, सांसद मंडी क्षेत्र रामस्वरूप शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और अतिरिक्त मुख्य सचिव जगदीश चंद्र शर्मा व जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों का कुशलक्षेम जाना और हॉस्पिटल प्रशासन को यह आदेश जारी किए कि हादसे में घायल जितने भी लोग हैं उनकी हर प्रकार से यानी हर संभव सहायता करें। यदि कोई घायल गंभीर हालत में पाया जाता है तो उसको तुरंत आईजीएमसी या पीजीआई भेजने की व्यवस्था करें । वहीं हादसे में मारे गए 4 लोगों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग किसी धार्मिक अनुष्ठान से देवता के साथ अपने घर दो गाडिय़ों में वापिस आ रहे । इस दौरान हादसे की जगह पर देवता की गाड़ी आगे निकल जाने के साथ ही दूसरी गाड़ी जो देवलुओं की थी वह हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 15 लोग गाड़ी में बैठे थे। हादसे का पता लगने के बाद गाड़ी में बैठे लोगों को निकालने के लिए स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत पहुंच गए थे। जिन्होंने उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी पहुंचाया। हादसे के दौरान 3 व्यक्तियों की मौकै पर ही मृत्यु हो गई थी तथा चौथा व्यक्ति जो जोनल हॉस्पिटल मंडी में गंभीर हालत में था उसकी रविवार को सुबह 5 बजे मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला भेजा गया है और 10 व्यक्ति मंडी जोनल हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in