cheating-of-35-thousand-in-the-name-of-buying-online-led
cheating-of-35-thousand-in-the-name-of-buying-online-led

आनलाइन एलईडी खरीदने के नाम पर 35 हजार की ठगी

शिमला, 31 जनवरी (हि.स.)। साइबर क्रिमिनल्स आए दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ये शातिर किसी ने किसी बहाने लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके ठगी कर रहे हैं। शिमला में भी एक ऐसा ही ठगी का मामला सामने आया है, जहां आनलाइन एलईडी खरीदने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ करीब 35 हजार की ठगी की गई है। इस बारे में लक्कड़ बाजार के शिवम नामक एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में शिवम ने कहा कि उसने 24 जनवरी को एक विदेशी कंपनी के आठ स्मार्ट एलईडी टीवी खरीदने के लिए आनलाइन ऑर्डर किया था। इसके लिए उन्होंने 35 हजार रूपए की राशि भी आनलाइन ही जमा करवाई। इसके बाद उनके मोबाइल पर कॉल आई कि जिसमें कॉल करने वाले ने अपने आपको एक ट्रांस्पोर्ट सर्विस कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि अगर आपकों ये एलईडी टीवी लेने हैं तो इनके लिए 39740 रूपए और जमा करवाने होंगे। इस पर शिवम समझ गए कि कोई उनके साथ ठगी करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in