bugle-of-body-elections-in-himachal-voting-on-april-7
bugle-of-body-elections-in-himachal-voting-on-april-7

हिमाचल में बजा निकाय चुनाव का बिगुल, 7 अप्रैल को मतदान

शिमला, 13 मार्च (हि.स.)। पंचायत चुनाव के बाद अब हिमाचल प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। धर्मशाला, मंडी, पालमपुर और सोलन नगर निगमों सहित छह नगर पंचायतों में सात अप्रैल को मतदान होंगे और उसी दिन शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से चुनाव आचार संहिता को लागू कर दिया गया है। मंडी, सोलन और पालमपुर नगर निगमों का हाल ही में गठन हुआ है। चारो नगर निगमों में इस बार पार्टी चिन्हों पर चुनाव होंगे। ऐसे में इन चुनावों में प्रमुख राजनीतिक दलों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की साख दाव पर होगी। निर्वाचन आयोग ने शिमला की चिड़गांव व नेरवां नगर पंचायत सहित कुल्लू की आनी व निरमंड, सोलन की कंडाघाट और ऊना के अम्ब में भी सात अप्रैल को मतदान करवाने की अधिसूचना जारी की है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22, 23 व 24 मार्च को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनकी जांच पड़ताल 25 मार्च को संबंधित रिटर्निंग या सहायक रिटर्निंग अधिकारी करेंगे। राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इच्छुक प्रत्याशी 27 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 27 मार्च को ही नामांकन पत्रों की वापिसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान सात अप्रैल को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना का कार्य मतदान के तत्काल बाद नगर मुख्यालय पर किया जाएगा और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in