budget-session-of-himachal-assembly-from-friday
budget-session-of-himachal-assembly-from-friday

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से,

शिमला, 25 फरवरी (हि. स.)। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में इस बार आम जन से जुड़े महंगाई, बेरोजगारी, सडक़ों की स्थिति, पेयजल व्यवस्था की स्थिति, परिवहन व्यवस्था , नशे की बढ़ती समस्या समेत कई अहम मुद्दे उठेंगे। सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पूरी सख्ती से पालन होगा। विधानसभा परिसर को रोजाना दो बार सेनिटाइज किया जाएगा। विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने वीरवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। परमार ने कहा कि इस बार बजट सत्र में अभी तक 650 तारांकित प्रश्न आ चुके हैं। इनमें आनलाइन व्यवस्था से 426 और आफलाइन से 224 सवाल आए हैं। वहींए अभी तक 230 अतारांकित सवाल आए हैं। इन सवालों में विधायकों के अपने.अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर सवाल हैं। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, पेयजल समस्या,सडक़ों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार, विभागों में खाली पदों की स्थिति, राज्य में बढ़ रही नशाखोरी की समस्याए अपराध, परिवहन व्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर भी सदस्यों ने सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान अभी तक नियम 101 के तहत चार और नियम 130 के तहत दो सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। परमार ने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि सदन में कुल 17 बैठकें होंगी और सदन 20 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 5 व 19 मार्च गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए तय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोविड संकट के कारण धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया जा सका था। उन्होंने कहा कि इस सत्र में कोविड प्रोटोकाल का पूरा पालन होगा और इसे लेकर सभी को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। विपिन परमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सदस्यों के सदन में बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। सदन के भीतर सदस्य एक.दूसरे के संपर्क से दूर रहेंए इसके लिए उनके आसन को 6 फीट ऊंची पोलीकार्बोनेट शीट से अलग किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मिलने जो भी आएगाए वे उनसे आगंतुक कक्ष में मिल पाएंगे। इसके अलावा सभी विभागीय सचिवों व विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि सदन में जिस अधिकारी की जरूरत तोए केवल उन्हें ही बुलाया जाए। बजट सत्र से पहले विधान सभा अध्यक्ष विपिन परमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाजए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री , मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा और माकपा सदस्य राकेश सिंघा मौजूद थे। इस बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान विपिन परमार ने सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों से आग्रह किया कि वे जनहित से जुड़े मुद्दों को ही सदन में उठाएं। साथ ही कहा कि वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा की परंपराओं और गरिमा का सम्मान करते हुए नियमों की परिधि में रहकर जनहित से संबंधित विषयों पर सदन में सार्थक चर्चा करते हुए सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग दें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उजवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in