books-and-stationery-shops-will-open-for-three-hours-in-kangra-on-friday
books-and-stationery-shops-will-open-for-three-hours-in-kangra-on-friday

कांगड़ा में शुक्रवार को तीन घंटे के लिए खुलेंगी पुस्तकों और स्टेशनरी की दुकानें,

सप्ताह में सोमवार और शुक्रवार को खुल सकेंगी यह दुकानें धर्मशाला, 27 मई (हि.स.)। कोरोना कर्फयू के बीच कांगड़ा जिला में सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और सोमवार को स्टेशनरी व बुक शाॅप खोलने की अनुमति मिल गई है। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। नए आदेशों के बाद 28 मई को जिला को जिला में यह दुकानें खुली रहेंगी। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना कर्फ्यू को 31 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाया गया है और इस संबंध में सभी छूट और प्रतिबंध पहले की तहर ही प्रभावी रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला कांगड़ा में कल 28 मई से सभी पुस्तकों और स्टेशनरी की दुकानों को प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाएगी हालांकि उन्हें कोविड सुरक्षा प्रोटोकाॅल और दिशानिर्देशों की कड़ाई से अनुपालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला में प्रवासी और स्थानीय मजदूरों के रोजगार को देखते हुये हार्डवेयर की दुकानों को भी मंगलवार और शुक्रवार को प्रातः आठ से 11 बजे तक खुलने की अमुमति दी गई है। जिससे लोग अपने निर्माण कार्य सुगमता के साथ करवा सकें और मजदूर वर्ग का रोजगार भी चलता रहे और उन्हें जिला से प्रवास भी न करना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in