bjp-leader-mp-kishan-kapoor-distributing-home-in-isolation-kit-amid-corona-epidemic
bjp-leader-mp-kishan-kapoor-distributing-home-in-isolation-kit-amid-corona-epidemic

कोरोना महामारी के बीच ग्रांउड में उतर रहे भाजपा नेता, सांसद किशन कपूर ने वितरित की होम आईसोलेशन किट

धर्मशाला, 28 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के बीच अब तक घर पर बैठे रहे भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व संगठन के अन्य नेता भी अब मैदान में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र से लोकसभा सांसद किशन कपूर ने शुक्रवार को कांगड़ा उपमंडल के त्यारा में कोरोना संक्रमितों को घर द्वार पर जाकर होम आईसोलेशन किट प्रदान की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी हासिल की। इसके साथ ही बीएमओ त्यारा को होम आईसोलेशन किटस भी भेंट की गईं। सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आक्सीजन सहित आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा स्वास्थ्य विभाग को भी कोरोना संक्रमितों की उचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में कोरोना संक्रमितों को दवाइयां समय पर पहुंचाना भी आशा वकरर्स के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड से निपटने के लिए कोविड अस्पतालों तथा निजी अस्पतालों में बेड क्षमता में बढ़ोतरी की गई है तथा अब तक जिला में कोविड के लिए एक हजार से भी उपर हो गई है। प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल परौर में रिकार्ड टाइम में निर्मित करके कोविड रोगियों के लिए समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान भी सुचारू रूप से चलाया जा रहा है तथा सभी नागरिकों का टीकाकरण करवाया जाएगा ताकि कोरोना वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की जा सके। सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ही हरंसभव मदद मुहैया करवाई जा रही है तथा हिमाचल को आक्सीजन का अतिरिक्त कोटा भी जारी किया गया है ताकि मरीजों को किसी भी स्तर पर दिक्कतें नहीं आएं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in