bjp-issues-resolution-letter-for-solan-municipal-corporation-election
bjp-issues-resolution-letter-for-solan-municipal-corporation-election

सोलन नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र

28/03/2021 शिमला, 28 मार्च (हि.स.)। सोलन नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें शहर की मूलभूत समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया गया है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर निगम सोलन के चुनाव प्रभारी राजीव बिंदल ने रविवार को बताया कि यह संकल्प पत्र संकल्पित है और इसमें एक-एक बिंदु को शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलन को स्वच्छ, हरा भरा नगर निगम बनाने का सपना भाजपा साकार करने जा रही है। हमने भ्रष्टाचार मुक्त बेहतर प्रशासन देते हुए सोलन का सर्वांगीण विकास करने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लिए नई पेयजल योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सोलन की हर समस्या को करीब से देखा है और हमने एक एक समस्या को दूर करने का समाधान संकल्प पत्र में संकल्पित किया है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में शुद्ध जल व्यवस्था पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है । प्रतिदिन सोलन शहर को 100000 गैलन पानी की आवश्यकता है जो अश्वनी खड्ड और गिरी नदी के ऊपर स्थित पानी की योजना पर आधारित योजना से पूरी की जाती है। इस जल योजना से शुद्ध और पूर्ण जल मिलने के लिए भाजपा द्वारा अश्वनी खड़ के पानी को यूवी लाइट के जरिए शुद्ध किया जाएगा। गिरी नदी के पानी में बरसात में जो गाद आ जाती है उसे परकोलेशन वेल से उठाया जाएगा। एक नई समानन्तर उठाऊ पाइप को लगाया जाएगा। धारो की धार में भंडारण टैंक को रिसाव रहित बनाया जाएगा । कहा कि उपरोक्त सभी व्यवस्थाओं को भाजपा सरकार द्वारा 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। कसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की स्कीम घोषित हुई है जिसके क्रियान्वयन के पश्चात परमाणु और जावली क्षेत्र को जाने वाले पानी को रोक लगेगी और सोलन शहर को अतिरिक्त पानी मिलेगा। बिंदल ने कहा कि सोलन के पानी के वितरण की पाईपे बहुत पुरानी हो चुकी है इसमें रिसाव अत्यधिक होता रहता है इसे बदला जाएगा तथा 7 अतिरिक्त भंडारण टैंक बनाए जाएंगे। राजीव बिंदल ने बताया कि संकल्प पत्र में स्वच्छता, सीवरेज प्रणाली और रसोई अपशिष्ट, सड़कों और एंबुलेंस रोड की सुविधा एवं पार्किंग का भी विशेष ध्यान रखा गया है। अब सोलन में पार्किंग के लिए भाजपा सरकार द्वारा दो करोड़ स्वीकृत किए जा चुके हैं। प्रत्येक वार्ड में 1 से 2 पार्किंग स्थलों को चयनित कर पार्किंग बनाई जाएगी एवं मुख्य पार्किंग पुराने बस अड्डे पर होगी। उन्होंने बताया कि भाजपा ने शहर के कुछ चयनित क्षेत्रों को फ्री वाईफाई सेवा देने का संकल्प भी लिया है । बिजली और टेलीफोन की तारों के जाल से शहर को मुक्त करवाया जाएगा एचपीएसईबी को इसके लिए विशेष योजना बनाने के आदेश दिए जाएंगे। अब सोलन के पास खेल मैदान एवं सभागार सुविधाएं भी उपलब्ध होगी इसके लिए छह बिंदुओं का संकल्प लिया गया है। कहा कि संकल्प पत्र में सामुदायिक केंद्र का निर्माण पार्कों का नवीनीकरण का भी विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि सोलन में 24 घंटे गुणवत्ता और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति के बारे में भी योजना बनाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in