ban-on-rallies-processions-and-sit-in-demonstrations-in-shimla-for-two-months
ban-on-rallies-processions-and-sit-in-demonstrations-in-shimla-for-two-months

शिमला में दो माह तक रैलियां, जुलूस औऱ धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध

01/04/2021 शिमला, 01 अप्रैल (हि.स.)। शिमला शहर में रैलियां, जुलूस, धरना प्रदर्शन, नारेबाजी और शस्त्रों के साथ चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश पहली अप्रैल 2021 से तत्काल प्रभाव से 2 महीनों के लिए लागू होंगे तथा इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला दण्डाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने इस बावत गुरुवार को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध माल रोड क्षेत्र से छोटा शिमला, रिज मैदान से केनैडी हाउस तक लागू रहेगा और 150 मीटर के दायरे में रैंडवस रेस्ट्रारेंट से रिवाली सिनेमा, स्कैंडल प्वांइट से कालीबाड़ी मंदिर, छोटा शिमला क्षेत्र से कुसुमटी सम्पर्क सड़क तथा राज भवन से ओक ओवर क्षेत्र में यह आदेश पूर्ण रुप से तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति उचित अधिकारियों से लेना अनिवार्य होगा तथा यह कदम जनहित की सुरक्षा के दृष्टिगत उठाया गया है। उन्होनें बताया कि यह आदेश पुलिस, अर्धसैनिक बल, सैना के अधिकारियों पर यह आदेश उनके कर्तव्य निर्वाहन पर लागू नहीं होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in