Balloting will be held in 85 gram panchayats in the first phase in Hamirpur, different color ballots will be held for all the posts
Balloting will be held in 85 gram panchayats in the first phase in Hamirpur, different color ballots will be held for all the posts

हमीरपुर में पहले चरण में 85 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान, सभी पदों के लिए होंगे अलग-अलग रंग के मतपत्र

हमीरपुर, 16 जनवरी (हि. स.)। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के पहले चरण में हमीरपुर जिला की 85 ग्राम पंचायतों के 503 वार्डों के 503 मतदान केंद्रों पर रविवार को मतदान होगा। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 503 मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं और वहां सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड बमसन की 17, बिझड़ी की 18, भोरंज की 13, हमीरपुर की 9, नादौन की 20 और सुजानपुर की 8 ग्राम पंचायतों में रविवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इन पंचायतों से संबंधित जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। देवाश्वेता बनिक ने उक्त पंचायतों के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी आवश्यक सावधानियों एवं नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे लोकतंत्र की इस सबसे छोटी इकाई में अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। देवाश्वेता बनिक ने बताया कि मतदान के बाद पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती पंचायतों में आरंभ कर दी जाएगी और देर शाम तक इनके परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। जबकि, पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गिनती विकास खंड मुख्यालयों पर 22 जनवरी को होगी। मतदान में पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए इस बार भी अलग-अलग रंगों के मतपत्र बनाए गए हैं। बनिक ने बताया कि पंचायत वार्ड सदस्य का मतपत्र सफेद रंग का और उपप्रधान का पीले रंग का होगा। प्रधान के मतपत्र का रंग हल्का हरा, बीडीसी सदस्य का गुलाबी और जिला परिषद सदस्य का मतपत्र हल्के नीले रंग का होगा। मतपत्रों के अलग-अलग रंगों से मतदान और मतगणना प्रक्रिया में काफी सुविधा होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in