हमीरपुर उपमण्डल की बगवाड़ा पंचायत के दो गांव कंटेनमैंट जोन से विमुक्त
हमीरपुर उपमण्डल की बगवाड़ा पंचायत के दो गांव कंटेनमैंट जोन से विमुक्त

हमीरपुर उपमण्डल की बगवाड़ा पंचायत के दो गांव कंटेनमैंट जोन से विमुक्त

हमीरपुर, 30 जून (हि. स.)। हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बगवाड़ा के दो गांवों को कंटेनमेंट जोन से विमुक्त कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के उपरांत हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बगवाड़ा के गांव समलेहड़ा (वार्ड नम्बर-4) तथा गांव गहरी वार्ड (नम्बर-4) को 16 जून को कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। आदेशों में कहा गया है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से इन क्षेत्रों में एक्टिव केस फाईंडिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान तथा कंटेनमैंट अवधि में संक्रमण का कोई नया मामला यहां सामने नहीं आया है। ऐसे में इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन में रखने की आवश्यकता नहीं है तथा इससे विमुक्त किया जाता है। अब यहां जिला के सामान्य भागों की तरह कर्फ्यू में ढील के दौरान विभिन्न गतिविधियों की छूट रहेगी। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in