assembly-speaker-congratulates-the-media-persons-of-international-journalism-independence-day
assembly-speaker-congratulates-the-media-persons-of-international-journalism-independence-day

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस की मीडिया बन्धुओं को विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

शिमला, 03 मई (हि. स.)। हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने तीन मई को पूरे विश्व में मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश व देश के मीडिया बन्धुओं को बधाई दी है। परमार ने कहा कि मीडिया देश का चौथा सतम्भ माना जाता है। प्रैस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला यह दिन बताता है कि लोकतन्त्र के मुल्यों की सुरक्षा और बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है।इस कारण सरकारों को पत्रकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए तथा इसके लिए प्रतिबद्ध भी होना चाहिए। परमार ने कहा कि हर साल तीन मई को विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस पर गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रैस फ्रीडम प्राइज़ दिया जाता है जिसने प्रैस की स्वतंत्रता के लिए उल्लेखनीयए व प्रशंसनीय कार्य किया हो। अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस दुनियाभर की सरकारों को 1948 के मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा के अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का सम्मान करने और उसे बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है। यूनेस्को महासम्मेलन की अनुशंसा के बाद दिसंबर 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने तीन मई को प्रैस स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की थी। तभी से हर साल तीन मई को ये दिन मनाया जाता है और इस वर्ष इसका थीम पत्रकारिता में पनपने दोष् है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया को भी अपनी विश्ववसनियता बनाये रखने के लिए स्टीकए सार्थक व निष्पक्ष कार्य करना चाहिए ताकि लोकतन्त्र की साख को बचाया जा सके तथा सरकारें भी जनहित कार्य करने के लिए विवश व प्रेरित हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्जवल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in