assembly-elections-will-be-fought-under-the-leadership-of-jai-ram-thakur-randhir-sharma
assembly-elections-will-be-fought-under-the-leadership-of-jai-ram-thakur-randhir-sharma

जय राम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव : रणधीर शर्मा

धर्मशाला, 25 जून (हि.स.)। हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जय राम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसका फैसला भाजपा हाईकमान ही करेगा। उन्होंने कहा कि मैक्लोड़गंज के सतोवरी में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में शुरू हुई दो दिवसीय प्रदेश भाजपा वर्किंग कमेटी की बैठक प्रदेश सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दो दिवसीय इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व भी आया हुआ है। इन्हीं दो दिनों में तय होगा कि आगामी डेढ़ साल यानि चुनावों तक प्रदेश सरकार हिमाचल में किस तरह काम करेगी। हिमाचल भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य कार्यों की समीक्षा और नए प्लान बनाना है। कोरोना काल में सरकार ने संयुक्त बैठक न करके छोटी बैठकें की हैं। वहीं गत दिनों शिमला में हुई बैठक में जो सुझाव आए हैं उन सुझावों पर मंथन करते हुए सरकार का रोडमैप तैयार होगा। भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि टुकड़ों में बंटी कांग्रेस अब भाजपा के लिए किसी प्रकार की चुनौती नहीं है। उप-चुनावों के साथ भाजपा 2022 के विस चुनाव भी जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बंटी हुई है। इसका न कोई नेता है और न ही नीति। हर नेता अपने आप को मुख्यमंत्री का चेहरा समझ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक विस चुनाव की बात है तो वह जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ही चुनावों के लिए पार्टी का चेहरा होता है, लेकिन अगली बार मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला हाई कमान करेगी। कोरोना काल में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय और मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लग गए हैं। 25 जून को हमारी पार्टी काला दिन मनाती हैं। आपातकाल के दौरान जो जेल रहे उन्हें सम्मानित किया जाता है। विधायकों का रिपोर्ट कार्ड कोई मेरिट बनाने के लिए नही लिए गए हैं। भाजपा ने कार्ड बनवाए इसका जबाव जनता देगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in