arrival-of-gajraj-at-col-sherjung-national-park-simbalwara-located-in-sirmaur
arrival-of-gajraj-at-col-sherjung-national-park-simbalwara-located-in-sirmaur

सिरमौर स्थित कर्नल शेरजंग नैशनल पार्क सिंबलवाड़ा में गजराज का आगमन

नाहन, 08 जून (हि. स.)। सिरमौर जिला में पोंटा साहेब के पास कर्नल शेरजंग नेशनल सिंबलवाड़ा में इन दिनों हाथियों का आगमन होता है। उत्तराखंड की सीमाओं से ये हाथी प्रत्येक वर्ष यहाँ पहुंच जाते हैं। नेशनल पार्क सिंबलवाड़ा में इन हाथियों के लिए भोजन एवं सुरक्षा के भी इंतजाम किये जाते हैं। अभी हाल ही में यहाँ पर एक हाथी को देखा गया है। विभाग द्वारा लगाए गए कैमरों में यह हाथी आया है जोकि एकनर हाथी बताया जा रहा है और उसकी आयु 15 वर्ष बतायी जा रही है। पार्क के रेंज अधिकारी मुंशी राम चौहान ने बतायाकि यह हाथी उत्तराखंड से होते हुए जिला सिरमौर की सीमा में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि यह एक नर हाथी है जिसकी उम्र 15 वर्ष है। उन्होंने कहा कि हाथियों के भोजन के लिए सिंबलवाड़ा में उन्होंने विशेष प्रबंध किए है। यह हाथी ज्यादातर बांस व रोहणी पसंद करते है जो उनके नैशनल पार्क में भरपुर मात्रा में उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि हाथी कुछ दिनों के लिए यहां आते है और फिर वापिस लौट जाते है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in