applications-will-be-trimmed-on-march-4-for-chief-minister-swavalamban-yojana
applications-will-be-trimmed-on-march-4-for-chief-minister-swavalamban-yojana

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए 4 मार्च को होगी आवेदनों की छंटनी

नाहन, 25 फरवरी (हि. स.)। जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी व चयन आगामी 4 मार्च को उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी महाप्रबंधक जिला उद्योग जीएस चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 85 सेवाओं को शामिल किया गया है। जिनमें प्रमुख हेल्थ एंड फिटनेस सर्विसेज, प्रिंटिंग प्रेस, बैंक्वेट हॉल, एक्स-रे क्लिनिक, फैशन डिज़ाइनिंग, कूरियर सर्विस, इंडस्ट्रियल कंसलटेंसी, साइबर कैफे, ऑटो फेब्रिकेशन, रेस्टोरेंट्स, इको टूरिज़्म, कैंपिंग उपकरण, छोटे मालवाहक वाहन, ई रिक्शा, मोबाइल फूड वाहन आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष के युवा उद्यमियों को 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंज़ूर किए जा सकते हैं। उद्यम स्थापित करने के लिए 40 लाख रूपये तक की मशीन, उपकरण तथा विनिर्माण पर 25 से 35 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है व 3 से 5 वर्ष तक ब्याज के अनुदान का भी प्रावधान है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in