Anurag received the leader of the Jai Ram camp at Gagal Airport
Anurag received the leader of the Jai Ram camp at Gagal Airport

अनुराग की अगवानी को गगल एयरपोर्ट पंहुचे जय राम खेमे के नेता

धर्मशाला, 16 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के हाल ही में स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत केबाद जिस तरह से केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का कद बढ़ा है, उसका असर हिमाचल की सियासत में भी दिखने लगा है। शनिवार को इसका एक उदाहरण कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट में उस समय देखने को मिला जब अनुराग की अगवानी करने धर्मशाला भाजपा का पूरा कुनबा बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहुंच गया। बड़ी बात यह थी कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खेमे से जुड़ा माने जाने वाला एक विधायक भी अपने समर्थकों सहित अनुराग का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचा। जितनी देर भी अनुराग एयरपोर्ट के अंदर मौजूद रहे, यह विधायक उनके अंग-संग रहा। इस दौरान जिला कांगड़ा भाजपा के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक ने अपने समर्थकों से अनुराग के समर्थन में नारे भी लगवाए। एयरपोर्ट परिसर में जुटे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी अनुराग के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की। इसके अलावा देहरा से पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि भी स्थानीय भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के साथ अनुराग की अगवानी करने कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस बीच धर्मशाला में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समर्पण निधि कार्यक्रम के सिलसिले में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं की एयरपोर्ट में अनुराग के साथ औपचारिक चर्चा भी हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in