another-injured-in-bloody-clash-in-kangra-also-died-in-pgi
another-injured-in-bloody-clash-in-kangra-also-died-in-pgi

कांगड़ा में हुए खूनी संघर्ष में दूसरे घायल की भी पीजीआई में मौत

धर्मशाला, 21 जून (हि.स.) । कांगड़ा उपमंडल के वीरता गांव में हुई खूनी झड़प में गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति की भी पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। घायल पांच लोगों में से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पीजीआई रेफर किया गया था। इनमें 53 वर्षीय सुभाष चंद की शनिवार को ही मौत हो गई थी। वहीं पीजीआई में उपाचारीधीन राकेश कुमार की भी रविवार देर रात को मौत हो गई है। इस खूनी संघर्ष में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया उन्हें सूचना मिली है कि पीजीआई में उपाचारधीन राकेश कुमार की रात को मौत हो गई है। राकेश कुमार की हालत पहले ही गंभीर बनी हुई थी। इससे पहले सुभाष चंद की पीजीआइ में मौत हो गई थी और यह इस मामले में दूसरी मौत है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को वीरता में जमीनी विवाद को लेकर दराट व डंडों के प्रहार से पांच लोग घायल हो गए। इनमें से सुभाष चंद व राकेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें टांडा से पीजीआई रेफर किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि पुलिस मामले की निष्पक्षता से जांच कर रही है और इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in