All the candidates of Chakmoh Panchayat of Hamirpur did the election, decided not to become a health center
All the candidates of Chakmoh Panchayat of Hamirpur did the election, decided not to become a health center

हमीरपुर की चकमोह पंचायत के सभी उम्मीदवारों ने किया चुनाव का वहिष्कार, स्वास्थ्य केन्द्र न बन पर लिया निर्णय

हमीरपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। हमीरपुर जिला के बिझड विकास खण्ड की चकमोह पंचायत के सभी प्रत्याषियों ने चकमोह में अस्पताल निर्माण के मुददे पर अपनी नाराजगी जताते हुए बुधवार को अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए हैं। अब इस पंचायत में चुनाव नहीं होगा। इस पंचायत के प्रधान, उप प्रधान और वार्ड पंच के लिए सभी प्रत्याषियों ने सरकार से स्थानीय अस्पताल के मुददे पर नाराजगी जताते हुए अपने नामांकन वापिस ले लिए हैं। इन सभी प्रत्याषियों का कहना है कि हमने अपनी मर्जी से अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। उन्होने कहा कि बहुत साल पहले बाबा बालक नाथ ट्रस्ट को चकमोह के लोगों ने अपनी जमीन दान थी। इस पर अस्पताल का निर्माण होना है। इसी पर सरकार के वेरूखी के चलते यह निर्णया लिया है। उम्मीदवारों ने नामांकन करने के बाद बुधवार को नामांकन पत्र वापिस लेने के अंतिम दिन अपने सभी प्रत्याषियों ने नामांकन वापिस ले लिए हैं। प्रधान के लिए आठ, उप प्रधान को लिए दस और वार्ड पंच के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। चकमोह पंचायत के लोगों की मांग है कि प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र चकमोह, जिसका निर्माण बाबा बालक नाथ ट्रस्ट ने किया है। उसका अधिग्रहण प्रदेष सरकार ने किया है। लेकिन उसके बाद यह जगह स्वास्थ्य विभाग ने नाम स्थानातरित नहीं हो पाई। लोग बीते बीस सालों से इसकी मांग कर रहे हैं। जगह का स्थानातरण न होने चलते स्वास्थ विभाग इस केन्द्र पर कोई भी निर्माण कर रहा है। इसी को लेकर लोगों में रोष हैं। उप प्रधान पद के नामांकन वापिस लेने वाले व चकमोह निवासी सोमदत ने बताया कि चकमोह गांव के लोगों ने 1984 में अस्पताल निर्माण भूमि दान दी है। लेकिन आज तक उस पर अस्तापल नहीं बन पाया है। इसके चलते सभी पंचायत के लोगों सामूहिक तौर पर नामांकन वापिस लेकर पंचायत चुनावों में भाग न लेने का फैसला लिया है। प्रधान पद के नामांकन वापिस लेने वाली उर्मिला कुमारी, किरण कुमारी, मीना कुमारी, नीलम कुमारी इत्यादी ने बताया कि सभी ग्राम वासियों ने फैसला लिया है कि बीते कई सालों से अस्पताल का निर्माण न होने पर चुनाव में सभी नामांकित प्रत्याषियों ने चुनाव में भाग न लेने का फैसला लिया है। वहीं हमीरपुर जिला की जिलाधीष देवष्वता वनिक ने कहा कि यह मामले पहले से चल रहा है और सरकार के ध्यान में हैं। उन्होने कहा कि जल्द ही इस पर सरकार द्वारा निर्णय कर उचित कार्यवाई की जाएगी। वहीं विकास खण्ड बिझड के निर्वाचन अधिकारी ओ पी शर्मा ने बताया कि चकमोह पंचायत के सभी नामांकन किए हुए प्रत्याषियों ने बुधवार को अपने नामांकन वापिस ले लिए हैं। अब पंचायत में कोई भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं है जिसके चलते इस पंचायत में मतदान नहीं हो पाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/उज्ज्वल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in