all-formalities-regarding-proposed-renuka-dam-completed-construction-work-will-start-soon-energy-minister-sukhram-chaudhary
all-formalities-regarding-proposed-renuka-dam-completed-construction-work-will-start-soon-energy-minister-sukhram-chaudhary

प्रस्तावित रेणुका बांध को लेकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : ऊर्जा मंत्री ,सुखराम चौधरी

नाहन, 16 अप्रैल (हि. स.)। दिल्ली को पेयजल उपलब्ध कराने व् बिजली उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले रेणुकाजी बांध परियोजना पर जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बतायाकि इस परियोजना को लेकर लगभग सभी औपचारिक्ताएं पूरी हो चुकी हैं व् केंद्र सरकार से फंडिंग की मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा। गौरतलब है कि रेणुका बांध परियोजना एक लम्बे समय से शुरू नहीं हो पाया है जबकि इसमें लोगो को मुआवजा राशि दी जा चुकी है और यहाँ से दिल्ली को पेयजल दिया जाना है। अब ऊर्जा मंत्री ने संकेत दिए हैं की जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा। सिरमौर जिला के श्री रेणुकाजी में गिरी नदी पर यह बांध बनाया जाना है और अब इसके बनने का रास्ता साफ हो चूका है और जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार से फंडिंग की मंजूरी के बाद इस परियोजना पर काम शुरू हो जायेगा। सर्वोच्च न्यायलय ने भी इस कार्य के लिए हरी झंडी दिखा दी है। हिन्दुस्थान समाचार /जितेंदर/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in