after-chancellor-now-dsw-dr-roshan-lal-also-resigns
after-chancellor-now-dsw-dr-roshan-lal-also-resigns

कुलपति के बाद अब डीएसडब्ल्यू डा. रोशन लाल ने भी दिया इस्तीफा

धर्मशाला, 02 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में चल रहे आंदोलन के बीच विश्वविद्यालय में इस्तीफों का दौर भी जारी है। सीयू के कुलपति के इस्तीफे के बाद अब डीएसडब्ल्यू डा. रोशन लाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डा. रोशन लाल के पास डीएसडब्ल्यू के अलावा प्रॉक्टर के साथ एंटी रैगिंग स्कवायड के अध्यक्ष का भी जिम्मा था। उन्होंने इन तीनों पदों से इस्तीफा दे दिया है। वहीं उनके इस्तीफे के बाद इन तीनों पदों में से डीएसडब्ल्यू के पद पर डा. प्रदीप, प्रॉक्टर के पद पर डा. सुनील तथा एंटी रैगिंग स्कवायड के अध्यक्ष पद पर डा. विशाल सूद को नियुक्ति दी गई है। हालांकि इन तीनों ने फिलहाल इन पदों की जिम्मेवारी संभालने से ना-नुकर की है। उनका कहना है कि जब कुलपति ने ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो वह किस के पास अपनी ज्वाइनिंग देंगे। वहीं दूसरी ओर जानकारों के मुताबिक यह सभी इसलिए भी इन पदों की जिम्मेवारी नही संभाल रहे क्योंकि विश्वविद्यालय में जिस तरह से आंदोलन का माहौल है उसके बीच वह नही पड़ना चाहते। कारण चाहे कोई भी हो लेकिन फिलहाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में जिस तरह से आंदोलन के चलते सियासी पारा चढ ़रहा है उसमें कोई भी बेबजह फंसना नही चाहता है। उधर इन इस्तीफों के बाद आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय की आंतरिक राजनीति भी गर्माने वाली है जिसमें छात्र राजनीति के साथ-साथ शिक्षक राजनीति भी शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in