abvp39s-demonstration-regarding-basic-amenities-in-dharamshala-college
abvp39s-demonstration-regarding-basic-amenities-in-dharamshala-college

धर्मशाला कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

धर्मशाला, 26 फरवरी (हि.स.) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की धर्मशाला महाविद्यालय इकाई ने शुक्रवार को मूलभूत समस्याओं व मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया तथा कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थी परिषद कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं सहित परिसर में कूड़ेदानों की उचित व्यवस्था की मांग कर रही है। इसके अलावा कॉलेज के कुछ कमरों में शीशे लंबे समय से टूटे है पर इनकी मुरम्मत अभी तक नहीं हो सकी है। शौचालयों की उचित व्यवस्था व रखरखाव सही नहीं है। अार्ट ब्लॉक से लेकर साइंस ब्लॉक तक रेन शेड बनना था, लेकिन यह अभी तक नहीं बन पाया है। कॉलेज में कई प्राध्यापकों के पद खाली हैं। इस कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड कॉल के बाद से अब तक लंबे समय के बाद अॉफलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं। लेकिन प्राध्यापकों की कमी के कारण पूरी कक्षाएं नहीं लग पा रही हैं। इकाई अध्यक्ष मालिनी ठाकुर, इकाई सचिव संजीव कुमार ने मांग की है कि पुस्तकालय को जल्द सैनिटाइज किया जाए। सफाई की उचित व्यवस्था हो। महाविद्यालय में जल्द एमकॉम डिपार्टमेंट बनाया जाए। उचित पानी की व्यवस्था की जाए। महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in