a-loan-of-rs-95-lakh-61-thousand-411-taken-from-fake-documents-a-case-of-cheating-registered-on-four-people
a-loan-of-rs-95-lakh-61-thousand-411-taken-from-fake-documents-a-case-of-cheating-registered-on-four-people

फर्जी दस्तावेजों से लिया 95 लाख 61 हजार 411 रुपए का लोन, चार लोगों पर ठगी का मामला दर्ज

शिमला, 04 मार्च (हि.स.)। फर्जी दस्तावेजों के सहारे 95 लाख 61 हजार 411 रुपए का लोन लेने के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर छोटा शिमला थाना में मामला दर्ज किया है। यह मामला चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420ए, 467ए, 468 व 471 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस को इसकी शिकायत एसबीआई पंथाघाटी ब्रांच के मैनेजर नवीन कुमार पटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि चार लोगों ने यह लोन लिया है। इसके लिए जो दस्तावेज पेश किए गए हैं वह फर्जी है। लोन लेने के लिए जो कागजाद दिए गए हैं उसमें फर्जीवाड़ा है। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर जितेंद्र वर्मा निवासी गुलू डाकघर जैस तहसील ठियोग, संजीव कुमार गांव गुलू ठियोग, पंकज निवासी बागीनाल डाकघर पराला तहसील ठियोग और संजीव निवासी गांव भराणा ठियोग शिमला के तौर पर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में चारों आरोपियो को थाने पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in