989-employees-to-be-merged-in-jal-shakti-department
989-employees-to-be-merged-in-jal-shakti-department

जल शक्ति विभाग में मर्ज होंगे आउटसोर्स 989 कर्मचारी

शिमला, 02 मार्च (हि.स.)। हिमाचल के जलशक्ति विभाग में आउटसोर्स में रखे गए 989 कर्मचारियों को विभाग में मर्ज किया जाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी के लिए पेश होगा। यह बात जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंगलवार को विधायक रमेश चंद धवाला द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कही। मंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने विभाग की कई स्कीमों को आउटसोर्स किया है। इस पर हर साल 14.21 करोड रूपए हर साल मैनटेनस कार्ये पर खर्च करने पड रहे है। उन्होंने कहा कि स्कीमों को ठीक ढंग से चलाने के लिए और आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को पंप आॅपरेटर, फिटर, बेलदार, डाटा आॅपरेटर और इलेक्ट्रिशियन के पद पर रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधायक नरेंद्र ठाकुर द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि प्रदेश के विभिन्न काॅलेजों में शुरू किए गए व्यवसायिक विषय के तहत 43 करोड 42 लाख 21 हजार 220 रूपए की राशि एकत्रित की है। यह राशि काॅलेजों में गठित समितियों के नियंत्रण में रहती है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग ने काॅलेजों को निर्देश जारी किए है कि स्वयं पोषित योजना के तहत नियुक्त शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के वेतन के अलावा अन्य खर्च के लिए विभाग से मंजूरी लेना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in