67-people-left-through-four-buses-for-bada-bhangal-a-very-inaccessible-area-of-kangra
67-people-left-through-four-buses-for-bada-bhangal-a-very-inaccessible-area-of-kangra

कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए चार बसों के माध्यम से रवाना हुए 67 लोग

धर्मशाला, 03 जून (हि.स.)। कोरोना कर्फयू के कारण कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के बीड़ में फंसे अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए गुरुवार को बैजनाथ उपमंडल के बीड़ क्षेत्र से 67 लोग रवाना हुए। हालांकि जाने वालों में 69 लोगों का नाम सूची में शामिल था, लेकिन कोविड टेस्ट करने पर एक महिला पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद वह और उसकी भतीजी को यहीं रुकना पड़ा। इस कारण चार बसों के माध्यम से 67 लोग बड़ा भंगाल के लिए रवाना हुए। बड़ा भंगाल पंचायत के प्रधान मनसा राम भंगालिया ने बताया कि सभी बस ड्राइवर और कंडक्टर के भी कोरोना टेस्ट हुए। चार बसें बीड़ से चंबा जिला के होली नयाग्रां के लिए 67 लोगों को लेकर रवाना हुई। इस मौके पर एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम भी मौजूद रहे। एसडीएम ने पीपीई किट और संजीवनी किट भी इन लोगाें को दी। बड़ा भंगाल रवाना होने वालों में एक 70 वर्षीय व्यक्ति सहित पांच वर्ष का ओजस भी शामिल रहा। इस मौके पर बड़ा भंगाल के प्रधान मनसा राम ने प्रशासन और सरकार का धन्यवाद किया। बता दें कि बड़ा भंगाल के लोग हर साल सर्दियां शुरू होने से पहले अक्टूबर माह में बीड़ आ जाते हैं। करीब 650 आबादी वाली इस पंचायत में दो गांव हैं। हर साल यह लोग बीड़ से मई माह में बड़ा भंगाल के लिए रवाना होते हैं। लेकिन इस बार भी कोरोना कफ्र्यू होने के कारण यह लोग समय पर अपने गांव नहीं जा पाए हैं। पंचायत प्रधान मंसाराम भंगालिया ने बताया कि आजकल बड़ा भंगाल क्षेत्र में फसलों को बीजने का समय चला हुआ है। ऐसे में उन्होंने सरकार व प्रशासन से लोगों को बस के माध्यम से भेजने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया और वीरवार को चार बसों के माध्यम से इन लोगों को रवाना किया गया। गौर हो कि बड़ा भंगाल पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं जिनमें एक वाया चंबा होकर और एक थमसर पास से होते हुए है। थमसर पास का रास्ता बर्फ के कारण अभी बंद चल रहा है। जिस कारण बस मार्ग से उन्हें अपने घर भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in