570-new-cases-most-infected-in-kangra-corona-speed-up-in-himachal
570-new-cases-most-infected-in-kangra-corona-speed-up-in-himachal

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार तेज, 570 नए मामले, कांगड़ा में मिले सर्वाधिक संक्रमित

शिमला, 11 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 570 नए मामले उजागर हुए हैं। सुकून इस बात का है कि रविवार को राज्य में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। कांगड़ा जिला में कोरोना का ब्लास्ट हुआ, जहां सर्वाधिक 128 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोलन में 105 और शिमला में 92 मामले उजागर हुए। इसी तरह मंडी में 59, ऊना में 53, सिरमौर में 46, हमीरपुर में 26, चम्बा व बिलासपुर में 21-21, कुल्लू में 10, लाहौल स्पीति में 7 और किन्नौर में 2 मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69,686 पहुंच गया है। हालांकि सक्रिय मरीजों की संख्या 5,369 है। राज्य में अब तक 63,177 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि 1,102 मरीजों की मौत हुई है। हिमाचल में हर दिन प्रदेश में कोरोना के सैंकड़ों मामलों की पुष्टि हो रही है। बीते 45 दिनों में सूबे में 10,690 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस वर्ष 23 फरवरी को राज्य में केवल 218 सक्रिय मामले थे लेकिन अब 5005 मामले सक्रिय हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हिमाचल सरकार ने पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। 16 अप्रैल के बाद इन राज्यों से आने वालों को नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in